साहिबगंज, जून 26 -- बोरियो, प्रतिनिधि त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था में प्रत्येक गुरूवार को रोजगार दिवस उत्सव मनाया जाना है। गुरूवार को बोरियो बाजार पंचायत भवन बंद पाया गया। ग्रामीणों की शिकायत है कि बोरियो बाजार पंयायत भवन अक्सर बंद रहता हैI पंचायत भवन बंद रहने से ग्रामीणों को आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र, जॉब कार्ड निर्गत की कोई सुविधांए नहीं मिल रही है। मजबूरन लोगों को कैफे एवं नीजि सीएसपी जाकर सहारा लेना पड़ता है। पंचायती राज व्यवस्था में प्रत्येक गुरूवार को जनता को मिलने वाली सुविधाओं के मद्देनजर खोलना है। 11:30 बजे न तो पंचायत भवन खुला था और न हीं पंयायत भवन में पंचायत सचिव और रोजगार सेवक एवं मुखिया , वार्ड सदस्य भी मौजुद नहीं थे। कई ग्रामीण मायुस होकर लौट गए। पंचायत भवन के सामने स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ रही थी। गंदगी पस...