साहिबगंज, जून 26 -- बोरियो, प्रतिनिधि त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था में प्रत्येक गुरुवार को रोजगार दिवस उत्सव मनाया जाना है। ग्रामीणों के मुताबिक आज गुरुवार को पूर्वाह्न 11:30 बजे बोरियो बाजार पंचायत भवन बंद मिला। पंचायत भवन बंद रहने से आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र, जॉब कार्ड के लिए पहुंचे कई ग्रामीण मायूस होकर बैरंग लौट गए। उधर, पंचायत भवन के सामने स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ रही थी। पंचायत भवन में ग्रामीणों के हित में किसी तरह की कोई जानकारी प्रदर्शित नहीं की जाती है। पीएम आवास, आबुआ आवास, पेंशन योजना से अच्छादित लाभुकों की कोई सूची भी कार्यालय में प्रकाशित नहीं किया गया है। इसबारे में बीपीआरओ परमानंद मंडल ने कहा कि पंचायत भवन बंद रहना गंभीर बात है। प्रत्येक गुरुवार को पंचायत भवन खुलना है। उस दिन रोजगार दिवस मनाना है। इसबीच बोरि...