हल्द्वानी, जुलाई 12 -- रोजगार दिलाने वाले विभाग में ही 60 फीसदी पद खाली उत्तराखंड सेवायोजन विभाग में कार्मिकों का संकट, बेरोजगार भी प्रभावित स्वीकृत 365 के सापेक्ष 219 अधिकारियों-कर्मचारियों के पद पड़े खाली विभाग पर राज्य के 6.50 लाख बेरोजगारों का भविष्य संवारने का जिम्मा हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तराखंड में जिस विभाग के पास राज्य के 646755 बेरोजगारों को रोजगार दिलाने की बड़ी जिम्मेदारी है। उस सेवायोजन विभाग को खुद अफसर और कर्मचारियों की आवश्यकता है। बीते तीन साल से विभाग में कर्मचारियों के पदों में लगातार कमी हो रही है। अब विभाग में 40 फीसदी कर्मचारी ही काम चला रहे हैं। 60 फीसदी पद रिक्त हो गए हैं। लंबे समय से दफ्तरों में खाली कुर्सियां भी अफसर और कर्मचारियों के इंतजार में हैं। हालांकि सेवायोजन विभाग का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवा...