कोडरमा, अप्रैल 22 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि । रोजगार का झांसा देकर एक युवक से ठगी करने मामला सोमवार को प्रकाश में आया है। पैसा वापस नहीं करने व युवक को जबरन बंधक बना मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। इस संबंध में पीड़ित युवक किशन कुमार शर्मा(पिता चिनीलाल शर्मा, समस्तीपुर, बिहार निवासी) ने बताया कि उनका मौसेरा भाई सागर कुमार के माध्यम से उन्हें कोडरमा में डिस्ट्रिक्ट हेल्थ डिपार्टमेंट में रोजगार दिलाने के नाम पर बुलाया गया। इसके लिए 11 हजार रुपए की मांग की गई। वे 20 अप्रैल को कोडरमा पहुंचकर ठहरने के लिए गांधी स्कूल रोड स्थित भाड़े के मकान में रूके। चार हजार रुपए कथित रूप से किसी रॉयल हेल्थ केयर कंपनी के किसी व्यक्ति को दिया। इसके बाद उनके द्वारा 30 हजार रुपए की मांग करने लगे। काम किसी नेटवर्क कंपनी से जुड़े होने व उचित कार्य प्रतीत न ...