रामगढ़, फरवरी 24 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। रेलीगढ़ा सेल के मजदूर रोजगार छीनने की कार्रवाई को कतई बर्दास्त नहीं करेंगे। इसके विरुद्ध वे गोलबंद होकर आंदोलन तेज करेंगे। यह बातें मजदूर नेताओं ने सोमवार को रेलीगढ़ा लोकल सेल के 248 दंगल के मजदूरों के सभा को संबोधित करते हुए कहा। सभा को आरडी मांझी, राजेंद्र गोप, शइद अंसारी, सोहराय मांझी, कैलाश महतो, अमृत राणा, अशोक गुप्ता, नेमन यादव ने संबोधित किया। वक्ताओं ने कहा आजसू विधायक निर्मल महतो और भाजपा के पुरुषोत्तम पांडेय रेलीगढ़ा लोकल सेल को अस्थिर करके यहां के हजारों मजदूरों के रोजगार छीनना चाहते हैं। जिसे रेलीगढ़ा लोकल सेल के मजदूर कतई बर्दास्त नहीं करेंगे। वक्ताओं ने कहा आजसू विधायक निर्मल महतो और भाजपा के पुरुषोत्तम पांडेय का प्रबंधन को धमका कर रेलीगढ़ा सेल में विडिंग नहीं होने देने की बात कहना,...