जहानाबाद, दिसम्बर 30 -- अरवल, निज संवाददाता। भाकपा माले जिला स्थाई कमेटी की बैठक पार्टी कार्यालय में हुई। जिला सचिव जितेंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में मजदूरों के कल्याणकारी योजना मनरेगा को खत्म कर जी राम जी लाने पर रोष व्यक्त किया गया। नेताओं ने कहा कि मनरेगा मजदूरों को संविधान से मिले अधिकार पर हमला मोदी सरकार के द्वारा किया गया है। गरीबों को मिलने वाली राशन कार्ड में कटौती की जा रही है। बैठक में कहा गया कि मनरेगा की फिर से बहाली की मांग के लिए 5 और 6 जनवरी को सभी प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया जाएगा। मनरेगा को समाप्त करने, चार लेवर कोड और किसानों को धान नहीं खरीदे जाने के खिलाफ भाकपा माले के बैनर तले धरना दिया जाएगा। नेताओं ने कहा कि चुनाव से पहले गरीबों को आवास देने के लिए सर्वे करवाया गया था। लेकिन आज तक गरीबों को आवास नहीं मिल...