रांची, अप्रैल 21 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र के विस्थापित ग्रामीणों की बैठक रविवार को बेंती ईमली फुटबॉल मैदान में आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता महेंद्र गंझू और संचालन महेश गंझू ने किया। इस बैठक में पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र के विस्थापित ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने, पिपरवार क्षेत्र में कार्य कर रही आउटसोर्सिंग कंपनी में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने, ठेकेदारी कार्य में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देने, पिपरवार क्षेत्र में ट्रांसपोर्टिंग का कार्य कर रही कंपनी में पिपरवार क्षेत्र के स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने, ग्रामीण इलाकों में सीएसआर और डीएमएफटी मद से विकास कार्य कराने समेत विभिन्न बिन्दुओं पर गंभीरतापूर्वक विचार- विमर्श किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से पिपरवार क्षेत्र विस्थापित और प्रभावित ग्रामीणों को ...