चक्रधरपुर, अगस्त 25 -- 21-रोजगार को लेकर दर्जनों युवको ने किया पलायन, बस से गोवा रवाना मनोहरपुर, संवाददाता। झारखंड से रोजगार की खोज को लेकर हर वर्ष हजारों की संख्या में युवक-युवतियों यहां से दूसरे राज्यों में पलायन करते हैं। हमेशा राज्य की सरकार में पक्ष और विपक्ष दोनों ही पलायन को रोकने को लेकर अपने अलग-अलग दावे और वादे करते तो जरूर है। इसके बावजूद युवकों का पलायन अभी जारी है। उसी क्रम में रविवार को मनोहरपुर और आनंदपुर प्रखंड के कई गांवों के मजदूरों को मनीपुर गांव के पास गोवा से आई एक बस ( जी ए-03 / के 2666) से मजदूरों को ले जाया गया है। इसकी पड़ताल करने पर बस के चालक ने कुछ भी नहीं बताया। जबकि पलायन करनेवाले लोगों से पूछने पर कहा कि यहां रोजगार की समस्या है। इसलिए वे लोग काम के लिए गोवा जा रहे हैं। इधर साथ ले जा रहे प्रखंड के एक युवक विव...