बिहारशरीफ, सितम्बर 5 -- रोजगार को लिया 5 करोड़ का लोन, अब लौटाने में कर रहे आनाकानी ऋण नहीं लौटाने वालों के विरुद्ध विभाग करेगा सख्त कानूनी कार्रवाई 6 दिवसीय वसूली शिविर में मात्र 18 लोगों ने जमा किए पैसे फोटो: अल्पसंख्यक: बिहारशरीफ में आयोजित वसूली शिविर में राशि जमा करने के बाद रसीद दिखातीं महिला। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। अल्पसंख्यक समुदाय को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना लाभुकों की उदासीनता के कारण दम तोड़ गई है। जिले में 2014-22 के बीच 377 लोगों को रोजगार के लिए करीब पांच करोड़ रुपये का लोन बांटा गया था। लेकिन, अधिकांश लोग इसे लौटाने में आनाकानी कर रहे हैं। स्थिति यह है कि हाल ही में आयोजित छह दिवसीय विशेष वसूली शिविर में मात्र 18 लाभुक ही पैसा जमा करने पहुंचे। इसके बाद विभाग ने योजना को ...