हजारीबाग, फरवरी 1 -- हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि। हजारीबाग युवाओं का जिला है। जिले में लगभग 65 प्रतिशत लोग 15 से 54 साल के उम्र के है। जो कोई भी कामकाज के इस्तेमाल करने की विशिष्ट स्थिति में है। युवा वर्ग वर्क फोर्स की बड़ी ताकत है। लेकिन फिलहाल यह वर्ग बेरोजगारी जैसी महत्वपूर्ण चुनौतियों का सामना कर रहा है। युवा वर्ग रोजगार शिक्षा स्वास्थ्य और पलायन को लेकर बजट 2025 से उम्मीद लगाए बैठा है। युवा पीढ़ी को केंद्र सरकार से यह आशाएं और आकांक्षाएं भी है कि बजट 2025 में युवाओं के लिए रोजगार के नये अवसर पैदा करने के लिए विशेष प्रावधान किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...