गया, जून 28 -- बेरोजगार युवाओं के लिए शहर के केंदुई स्थिति अवर प्रादेशिक नियोजनालय परिसर में शनिवार को रोजगार शिविर लगा। बोधगया की साक्या डिजिटल जोन कंपनी की ओर से संयुक्त श्रम भवन में लगे शिविर में 55 युवाओं का चयन हुआ। नियोजन पदाधिकारी आकृति कुमारी ने बताया शिविर में 166 आवेदकों ने नौकरी के लिए आवेदन दिए। 55 आवेदकों को चयनित किया गया। 60 अभ्यर्थियों (महिला व पुरुष) के चयन के लिए कैंप का आयोजन किया गया था। कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि कस्टमर केयर एग्जेक्यूटिव और डाटा इंट्री ऑपरेटर पद पर अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। कंपनी की ओर से आठ हजार से लेकर 18000 प्रतिमाह वेतन भुगतान किया जाएगा। नियोजन पदाधिकारी आकृति कुमारी ने बताया कि आगे भी रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...