उन्नाव, सितम्बर 19 -- हिलौली। हिलौली के भवानीगंज स्थित जीजीएचएस स्कूल में कॅरियर मेले का आयोजन किया गया। इसमें छात्राओं ने हिस्सा लिया और इसमें उन्हें रोजगार के साथ व्यक्तिगत क्षेत्र में कैसे आगे बढ़ें ये बताया गया। कार्यक्रम में हिस्सा लेने वालों में भी उत्साह देखने को मिला। प्रधानाचार्या ने कहा कि छात्र जीवन में यदि कॅरियर को लेकर जागरूक किया जाए तो तस्वीर लगभग साफ होती है। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। कई छात्रों ने अपने स्टाल लगाकर अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में पहुंचे मोहन सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन करने से बच्चों में उनके अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने की चेष्टा उत्पन्न होती है। प्रधानाचार्या अमिता यादव ने कहा कि बच्चों में सदैव कॅरिअर बनाने की, डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, पायलट, आईएएस, पीसीएस ...