गढ़वा, फरवरी 23 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। श्रीबंशीधर नगर में विश्व प्रसिद्ध बंशीधर मंदिर है। 32 मन शुद्ध सोने की प्रतिमा अद्वितीय है। देश विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर आते हैं। झारखंड, छत्तीसगढ़ व उत्तर प्रदेश के संगम स्थल पर श्री बंशीधर मंदिर बांकी नदी के किनारे अवस्थित है। श्रीकृष्ण की यह अछूत प्रतिमा जमीन में करीब 5 फीट गड़े शेषनाग के फन पर निर्मित 24 पंखुड़‍ियों वाले विशाल कमल पुष्प पर विराजमान है। उसके बाद भी जिस स्तर पर मंदिर का विकास और प्रचार-प्रसार होना चाहिए नहीं हुआ है। संसद में सांसद वीडी राम ने श्रीकृष्ण सर्किट से जोड़ने की मांग की थी। अभी तक मांग पूरा नहीं हो सका है। स्थानीय लोग भी मंदिर को श्री कृष्ण सर्किट से जोड़ने की मांग कर रहे हैं। श्रीकृष्ण सर्किट से जुड़ने के बाद श्री बंशीधर मंदिर का धार्मिक व सांस्कृति...