गाजीपुर, मार्च 7 -- गाजीपुर, संवाददाता। जिला सेवायोजन कार्यालय की ओर से गुरुवार को श्री बजरंग कॉलेज ऑफ नर्सिंग एण्ड हास्पिटल, बकुलियापुर, गाजीपुर में कॅरियर काउन्सिलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। अनुदेशक राजेश कुमार मिश्रा ने बरोजगार युवाओं को इजराइल, जापान एवं जर्मनी में विभिन्न पदों जैसे नर्सिग, सहायक नर्स, केयर टेकर, केयर गिवर एवं पेशेन्ट केयर आदि पदों पर रोजगार पाने के लिए जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिसमें इजराइल के लिए पुरूष एवं महिला के लिए आयु 25 से 45 वर्ष के बीच, वेतन एक लाख 31 हजार 818 रूपये मिलेगा। इसके लिए पांच हजार पद रिक्त है। इसी तरह जापान में पुरूष व महिला के लिए केयर गिवर पद के लिए शैक्षिक योग्यता नर्सिग डिप्लोमा आयु 20 से 27 वर्ष के बीच निर्धारित कर दी गयी है। जिसका वेतन एक लाख 16 हजार 976 रूपये निर्धारित कर दी गयी ...