मोतिहारी, फरवरी 22 -- मोतिहारी। जिले में छोटे कारोबार करनेवालों के लिए अच्छी खबर है। जो व्यक्ति पैसे के अभाव में स्व रोजगार नहीं कर पाते थे,उनको अपना कारोबार करने के लिए राज्य सरकार आर्थिक मदद करने वाली है। वैसे लोगों को स्व रोजगार के लिए 2 लाख रुपए तक लोन मिलेंगे। राज्य सरकार के द्वारा बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत यह लाभ मिलेगा। इसको लेकर 19 फरवरी से सरकार द्वारा जारी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन शुरू है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तक 5 मार्च तक नर्धिारित है। आवेदन के लिए देने होंगे ये कागजात इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदकों को आवेदन के साथ विभन्नि कागजात देने होंगे। इसमें आवेदक की आयु 18-50 वर्ष नर्धिारित की गई है। पारिवारिक आय प्रति माह 6 हजार से कम होना चाहिए । आवेदन के साथ आधार कार्ड, आयु सत्यापन के लिए प्रमाण पत्र,पारिवारिक मासिक आय प्रमाण...