मुजफ्फरपुर, मार्च 9 -- हथौड़ी। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी से लोग त्रस्त हैं। सूबे में फैक्ट्री नहीं लग रही है, जिस कारण लोग बाहर पलायन करने को मजबूर हैं। वे सहिला हथौड़ी हाईस्कूल के प्रांगण में रविवार को जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनसुराज की सरकार बनते ही बुजुर्गों को दो हजार रुपए पेंशन, किसान को फ्री मजदूरी, महिलाओं को एक लाख रुपए तक 4% ब्याज पर बिजनेस के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष विनीता विजय, जिलाध्यक्ष इंद्रभूषण सिंह, नितेश्वर राय, मो. लालबाबू, जिला संयोजक लालबाबू सहनी, संजय केजरीवाल, गायघाट मनोज कुमार, बबलू सिंह, रामप्रवेश पासवान, लक्ष्मण पासवान, रेणू पासवान, सकलदेव सहनी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...