दरभंगा, अप्रैल 13 -- शहर का पासी समाज आर्थिक दुश्वारियां झेल रहा है। उनके बच्चों की पढ़ाई-लिखाई चौपट हो गई और लोगों को दो वक्त का भोजन जुटाना चुनौती बन गया। हालात से तंग आकर रोजी-रोटी की तलाश में पासी समाज के अधिकतर युवा दिल्ली-मुंबई पलायन कर चुके हैं। अखिल भारतीय पासी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामलखन महतो बताते हैं कि शराबबंदी लागू होने के बाद सरकार ने विकल्प के तौर पर नीरा बिक्री का अवसर दिया, जो सफल नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि नीरा बिक्री के लिए जिले में जगह-जगह खुले काउंटरों में से अधिकतर बंद हो चुके हैं। ग्राहकों की कमी से कुछ ही दिनों में नीरा काउंटर संचालकों ने बंद दिया है। एकाध काउंटर खुले भी हैं तो नाम मात्र की बिक्री है। उन्होंने बताया कि बाजार में नीरा डिमांड की जैसी उम्मीद थी वह नहीं हुई। साथ ही नीरा के वितरण व बिक्री प्...