बिहारशरीफ, मई 27 -- रोजगार के लिए पंचायत स्तर पर स्थापित हों कंपनियां नगरनौसा में संवाद कार्यक्रम में महिलाओं ने लगाई गुहार फोटो: संवाद: नगरनौसा के दरियापुर गांव में मंगलवार को संवाद कार्यक्रम में शामिल महिलायें। नगरनौसा, निज संवाददाता। प्रखंड की कछियावां पंचायत के दरियापुर गांव में मंगलवार को महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाओं ने रोजगार के लिए पंचायत स्तर पर कंपनी स्थापित करने, जीविका समूह की बैठकों के लिए भवन निर्माण, पेंशन में बढ़ोतरी और ऋण पर ब्याज दरों में रियायत की मांग की। संवाद कार्यक्रम राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देने और महिलाओं की आकांक्षाओं को समझने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। प्रखंड परियोजना प्रबंधक अजय कुमार ने महिलाओं को सरकारी नौकरियों में आरक्षण, पंचायती राज संस्थाओं में भागीदारी, उद्यमिता और विभिन्न योजनाओं क...