मुजफ्फरपुर, सितम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। रोजगार के लिए जिले में चार लाख से अधिक महिलाओं ने आवेदन दिया है। इनमें एक लाख 75 हजार आवेदनों का सत्यापन भी किया जा चुका है। सभी महिलाएं इसका लाभ ले सकें, इसके लिए शनिवार को जिले के सभी प्रखंडों में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के प्रचार-प्रसार को जागरूकता वाहन को रवाना किया गया। जीविका की डीपीएम अनीशा ने बताया कि योजना के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में समूह से जुड़ी महिलाओं के साथ-साथ नई सदस्यों को समूह से जोड़कर उन्हें 10 हजार आर्थिक सहायता देने का अभियान चल रहा है। इसके तहत सभी प्रखंडों में पारदर्शी तरीके से आवेदन प्रक्रिया के लिए जागरूकता वाहन रवाना किया गया है। योजना के तहत जितने आवेदन कार्यालय में जमा हुए हैं, उनके सत्यापन की प्रक्रिया जारी है। बताया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत...