भभुआ, सितम्बर 29 -- पलायन रोकने से कैमूर की अर्थ व्यवस्था मजबूत और विकास की रफ्तार तेज होगी विधानसभा चुनाव में शिक्षित युवाओं और महिलाओं को मौका दिया जाना जरूरी (डिजिटल संवाद) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर आम मतदाताओं की क्या सोंच है और उनकी दलों या प्रत्याशियों की क्या अपेक्षाएं हैं आदि बिंदुओं पर आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने विभिन्न वर्ग के लोगों से सोमवार को बात की। मतदाताओं का साफ कहना था कि रोजगार के लिए कैमूर में उद्योग स्थापित करना और उच्च शिक्षा के संस्थान खोलवाना जरूरी है। बिना इसके पलायन नहीं रूकेगा। जब पलायन रूकेगा, तब जिले की अर्थ व्यवस्था मजबूत और विकास की रफ्तार तेज होगी। इसके लिए युवाओं और महिलाओं को मौका दिया जाना जरूरी है। उनका कहना था कि कैमूर की राजनीति में युवाओं और महिलाओं की भागीदारी जरूरी है। उस...