रांची, सितम्बर 23 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने रोजगार के मुद्दे पर हेमंत सरकार की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार पार्ट 2 युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। चुनाव के समय झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन ने जनता से वादा किया था कि 5 वर्षों में 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि घोषणा पत्र में स्पष्ट लिखा था कि पहले 6 महीने में नियुक्तियों का रोड मैप भी जारी हो जाएगा। लेकिन आज स्थिति यह है कि यह वादा केवल कागजों और घोषणाओं तक सिमट कर रह गया है। प्रतुल ने कहा कि हेमंत सोरेन पार्ट टू में अब तक सरकार ने महज 1556 नियुक्ति पत्र ही बांटे हैं। इसमें भी अधिकांश नियुक्तियां शिक्षा विभाग (सहायक अध्यापक, लैब असिस्टेंट एवं नगर सेवा संवर्ग ) आदि पदों पर हुई ...