मधुबनी, सितम्बर 28 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के भूपट्टी, मुरहदी, बलिराजपुर सहित अन्य विभिन्न इलाकों में जीविका समूहों से जुड़ी दीदी को जबसे मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का लाभ मिला है। तबसे ये पारिवारिक वाद विवादों को फेस कर रही है। करीब 20 हजार दीदियों के बैंक खाते में दस-दस हजार रुपये की राशि डीबीटीएल के जरिए सीधे ट्रांसफर हुई है। इसका उद्देश्य महिलाओं को रोजगार से जोड़ते हुए उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है। मगर, सरकार से मिली आर्थिक सहायता कई परिवारों में विवाद का कारण बन चुका है। थलही मुशहरी गांव की सोनी देवी के खाते में राशि आने पर उनके पति से लगातार विवाद होने लगा। बलिराजपुर गांव के विकाउ सदाई के बेटे और बहू में पिछले तीन दिनों से उस पैसे को लेकर झगड़ा चल रहा। अन्य जगहों पर पति-पत्नी, मां-बेटे, बहू-ससुर और यहां तक ...