चाईबासा, अप्रैल 29 -- गुवा । जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के मोंगरा गांव निवासी मिथुन लोहार पर बड़ा आरोप लगा है। बड़ाजामदा के प्लॉटसाई के ग्रामीणों ने उस पर अपने गांव के नौ बेरोजगार युवक-युवतियों और महिलाओं को नौकरी का झांसा देकर अहमदाबाद स्थित एक बेसन फैक्ट्री में बंधक बनवाने का गंभीर आरोप लगाया है। यह मामला तब उजागर हुआ जब पीड़ित परिवारों ने डालसा (जिला विधिक सेवा प्राधिकरण) के पीएलवी दिल बहादुर थापा, गांव के डाकुआ और स्थानीय पुलिस से हस्तक्षेप की गुहार लगाई। ग्रामीणों ने बताया कि करीब पांच महीने पहले मिथुन लोहार गांव के नौ लोगों को बेहतर रोजगार दिलाने का वादा कर अहमदाबाद ले गया। वहां कल्लूपुर स्थित बटुआ चौक क्षेत्र की एक बेसन फैक्ट्री में सभी को काम पर लगाया गया। लेकिन फैक्ट्री मालिक न तो उन्हें मजदूरी दे रहा है और न ही उन्हें वापस गांव लौट...