जमुई, जून 8 -- सोनो। निज संवाददाता रोजगार के तलाश में अपने साथियों के साथ शुक्रवार को छतीसगढ़ के रायपुर के लिये निकला 25 वर्षीय रमेश की लाश झाझा के पास रेलवे ट्रेक पर बरामद हुई उसकी मौत ट्रेन से गिरकर हो गई थी। मृतक थाना के चुरहैत पंचायत बिजुआही गांव के लालमोहन यादव का 25 वर्षीय पुत्र रमेश बताया गया। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद रमेश की लाश उसके गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। लाश में लिपट कर गर्भवती पत्नी बिंदु देवी, मां मालती देवी के कारुणिक विलाप से माहौल गमगीन हो रहा था। बेटे की मौत ने पिता लालमोहन यादव को तोड़कर रख दिया है जवान बेटे की लाश देख उनकी आंसू सुख गये हंै। वे टकटकी लगाकर अपने बेटे की लाश देखे जा रहे हैं। पीड़ित परिवार को ढ़ाढस बंधाने आये आस-पड़ोस के लोग भी इस मार्मिक दृश्य को देख कर अपने भावना को काबू में नहीं रख पा रहे थे। उनकी ...