हरदोई, नवम्बर 12 -- हरदोई। रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थी, श्रमिक एवं मजदूर पंजीकरण कराएं। तभी उन्हें सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। जिला सेवायोजन कार्यकारी समिति की बैठक जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में स्वामी विवेकानन्द सभागार कलेक्ट्रेट में बुधवार को हुई। इसमें जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन के तहत जनपद में रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थी एवं श्रमिक जो देश व विदेश में रोजगार करना चाहते है वह एकीकृत पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण करायें। मनरेगा, श्रम, व्यावसायिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा तथा प्राविधिक शिक्षा संस्थाओं, निजी कंपनियों एवं भर्ती अभिकरण/प्लेसमेन्ट अभिकरण अधिकारियों को निर्देश दिये गए कि प्रत्येक रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थी, श्रमिकों एवं मजदूरों का शतप्रतिशत एकीकृत पोर्टेल पर पंजीकरण करें। ...