सीवान, मई 26 -- दरौंदा, एक संवाददाता। प्रखंड के डीबी गांव में इंकलाबी नौजवान सभा का पहला प्रखंड सम्मेलन सम्पन्न हुआ। सम्मलेन का उद्घाटन जिरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा ने किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए इंकलाबी नौजवान सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरजीत कुशवाहा ने कहा कि 2 करोड़ नौकरी देने की वादा कर सत्ता में आने वाली सरकार 11 साल के सत्ता के बाद भी नौकरी देने में विफल है। नौजवान रोजगार के लिए भटक रहे है। रोजगार के तलाश में अमेरिका गए नौजवानों को अपमानित करके भारत भेजा गया। प्रधानमंत्री चुप रहे। देश के नौजवान को जाति-धर्म में बाटा जा रहा है। पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने कहा कि बिहार आज भी रोजगार विहीन है। बिहार में कोई फैक्ट्री नहीं लगाया गया। आज भी नौजवान काम के तलाश में बिहार से बाहर जा रहा है। जो सरकार नौजवानों को रोजगार ना दे सके, व...