घाटशिला, सितम्बर 22 -- जादूगोड़ा । जादूगोड़ा के स्वासपुर गांव स्थित कॉन्स्टेबल ट्रेनिंग सेंटर (सीटीसी) में एक बार फिर सोमवार को माटीगोड़ा पंचायत के विभिन्न गाँवों के ग्रामीण रोजगार की मांग को लेकर सीटीसी मुख्य द्वार के पास खड़े होकर रोजगार की मांग करने लगे है । हालाकि सुबह से लोगो की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी । जबकि भीड़ को देखते हुए मौके पर पुलिस पहुँच कर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया गया । परंतु किसी की सुनने को तैयार नहीं है और रोजगार की बात कर अपनी आवाज बुलंद करने लगे। परंतु अभी तक इस मामले को लेकर कोई भी संवेदक या अधिकारी सामने नहीं आए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...