घाटशिला, मार्च 10 -- मुसाबनी । यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड की प्रखंड स्थित बागजाता माइंस में रोजगार की मांग को लेकर मदनटोला निवासी बरियर टुडू ने सोमवार प्रातः 6:00 बजे से बागजाता माइंस जाने वाली मुख्य सड़क को बांस लगाकर व सड़क पर झाड़ी आदि डालकर जाम कर दिया है। जिसके कारण प्रथम पाली से ही माइंस में उत्पादन का कार्य प्रभावित हो गया है। जाम के कारण जादूगोड़ा नरवा से आने वाले अधिकारियों के वाहन माइंस के भीतर नहीं जा पाए। जिसके कारण उत्पादन प्रभावित हुआ है, वही अयस्क के धुलाई करने वाले हाईवा भी माइंस के भीतर से नहीं जा पाए हैं, जिसके कारण अयस्क ढुलाई का कार्य पूरी तरह प्रभावित हो गया है। बता दें कि बरियर टुडू माइंस प्रभावित क्षेत्र के रहने वाले हैं, पूर्व में भी इनके द्वारा रोजगार की मांग को लेकर आंदोलन किया था। परंतु कई आश्वासनों के ...