मुजफ्फरपुर, अगस्त 13 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। पलायन रोकने और रोजगार की मांग को लेकर मंगलवार को बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन ने धरना दिया। इस मौके पर वक्ताओं ने बिहार की डबल इंजन की सरकार को गरीब विरोधी बताते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में सबक सिखाने की बात कही। साथ ही, भूमिरहित परिवारों को 10 डिसमिल आवासीय जमीन, पक्का मकान, 60 वर्ष से अधिक उम्र के खेत मजदूर को प्रतिमाह 5 हजार पेंशन, खेत मजदूर परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली, मनरेगा में साल में न्यूनतम 200 दिन दो काम की गारंटी, रोज 700 रूपए मजदूरी, लेबर कार्ड उपलब्ध कराने आदि के साथ पलायन रोकने को विशेष योजना चलाकर रोजगार उपलब्ध कराने मांग की। धरना सभा को यूनियन के अध्यक्ष अवधेश पासवान के अलावा रामकिशोर झा, मणिभूषण शर्मा, महेश चौधरी, पप्पू कुमार गुप्ता, सुरेन्द्र पासवान, किशोरी राम, रा...