बोकारो, सितम्बर 23 -- कसमार, प्रतिनिधि । कसमार प्रखंड के मुरहुलसूदी निवासी दिनेश महतो (58 वर्ष) रोजगार की तलाश में 13 सितंबर को वे चेन्नई जाने के लिए ट्रेन में सवार हुए थे, लेकिन गंतव्य तक पहुंचने से पहले ही लापता हो गए। बताया जाता है कि दिनेश महतो अपने ही क्षेत्र के लक्ष्मण गंझू (पिरगुल), झगरू महतो (जुमरा) और भागीरथ मुंडा के साथ यात्रा पर थे। सभी साथी सुरक्षित चेन्नई पहुंच गए, पर दिनेश महतो सफर के दौरान ही गायब हो गए। आखिरी बार उन्हें मुरी स्टेशन पर ट्रेन में बैठते देखा गया था। दिनेश महतो की पत्नी मुटका देवी ने कसमार थाना में लिखित आवेदन देकर पति को खोजने की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि आर्थिक तंगी के कारण रोजगार की तलाश में वे चेन्नई जा रहे थे, लेकिन इस तरह अचानक लापता हो जाएंगे, किसी ने नहीं सोचा था। गांव में भी उनके गायब होने की खबर...