जमशेदपुर, मार्च 2 -- जमशेदपुर।स्वदेशी जागरण मंच झारखंड प्रांत की प्रांतीय परिषद की तुलसी भवन के प्रयाग कक्ष में बैठक हुई, इसमें राज्य के 24 जिलों से 54 कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में कार्यकर्ताओं के कौशल विकास, उनके अंदर देश प्रेम एवं संगठन के प्रति समर्पण भाव बढ़ाने, स्वदेशी मेला, स्वावलंबी भारत अभियान, फर्टिलिटी रेट में गिरावट और संगठनात्मक विषय पर चर्चा की गई।मंच के अखिल भारतीय सह संगठक सतीश कुमार ने कहा कि संगठन में कार्यकर्ता का कौशल विकास तब संभव है, जब वे अपने विचारों को समझें और समझाने की कला सीखें। संगठन की मजबूती के लिए प्रत्येक दिन चिंतन करें। उन्होंने कहा कि देश के हर नागरिक का अधिकार है गुणवत्तापूर्ण जीवन, जो केवल गुणवत्तापूर्ण रोजगार से आएगा और गुणवत्तापूर्ण रोजगार का एक ही माध्यम है उद्यमिता। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्त...