कटिहार, नवम्बर 15 -- कटिहार, एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव-2025 के नतीजों ने इस बार एक स्पष्ट संदेश दिया है कि मतदाता अब उन दलों और प्रत्याशियों का साथ मजबूती से दे रहे हैं, जो वृद्धों, महिलाओं और युवाओं के हक़ में ठोस काम करते हैं या फिर करने की बात करते हैं। सुरक्षा, शिक्षा और सामाजिक सम्मान से जुड़े मुद्दों पर जिस तरह जनता ने मतदान के दौरान अपनी प्राथमिकताएं तय कीं, उससे साफ है कि अब लोगों का झुकाव केवल राजनीतिक नारों पर नहीं, बल्कि ज़मीनी काम और भरोसेमंद नेतृत्व पर अधिक है। इस बार के चुनाव में खास बात यह रही कि युवा मतदाताओं और महिला मतदाताओं ने रिकॉर्ड स्तर पर मतदान कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को नई दिशा देने का काम किया। विभिन्न मतदान केंद्रों पर युवाओं की लंबी कतारें दिखीं, वहीं महिलाओं ने भी बड़े पैमाने पर मतदान कर राजनीतिक विश्लेषकों...