जहानाबाद, नवम्बर 8 -- ढोढहा हाई स्कूल मैदान में चुनावी सभा का आयोजन एनडीए की सरकार में बेरोजगारी और महंगाई चरम पर पहुंच गई है मखदुमपुर, निज संवाददाता। मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र के ढोढहा हाई स्कूल मैदान में महागठबंधन के द्वारा चुनावी सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए गठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि यह चुनाव बिहार में बदलाव का चुनाव है। एनडीए की 20 वर्षों की शासन काल से जनता ऊब चुकी है। एनडीए की सरकार में बेरोजगारी और महंगाई चरम पर पहुंच गई है। अगर हमारी सरकार बनती है तो युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाएंगे। गैस सिलेंडर 500 रूपए में उपलब्ध करवाएंगे, किसानों को बिजली फ्री करेंगे, पेंशन की राशि बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं जो बोलता हूं वह करके दिखाता हूं। हमारी सरकार बनेगी तो बिहार का विकास तेजी से करेंग...