नवादा, अक्टूबर 5 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार में रोजगार की जमीनी हकीकत से रूबरू नवादा जिले युवाओं, कारोबारियों और दुकानदारों में चिंता व्याप्त है। आपके अपने लोकप्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने एक मिनट संवाद का आयोजन किया तो कारोबारियों की अपनी मुश्किलें उभर कर सामने आ गईं। सभी ने एक स्वर में कहा कि हकीकत में रोजगार की स्थिति आज भी एक गंभीर चिंता का विषय बनी हुई है। हालांकि हाल ही में आई सरकारी वैकेंसी से कुछ राहत मिली है, लेकिन इसे और मजबूत करने की आवश्यकता है। सरकारी प्रयासों और योजनाओं के बावजूद पूरे राज्य में बेरोजगारी दर राष्ट्रीय औसत से ऊपर है। खासकर ग्रामीण इलाकों में रोजगार के अवसर सीमित हैं। जहां खेती अब घाटे का सौदा बन चुकी है, वहीं छोटे व्यवसाय भी महंगाई और खरीद क्षमता घटने के कारण संघर्ष कर रहे हैं। राज्य सरकार की ओर से मु...