कोडरमा, दिसम्बर 25 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय, रांची के प्राप्त मार्गदर्शन पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, कोडरमा के सौजन्य से चंदवारा प्रखंड के उरवां पंचायत के एडवेंचर पार्क, तिलैया डैम में बुधवार को प्रेस सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का विषय "बढ़ती भ्रमक सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता का संरक्षण" रहा। प्रेस सेमिनार में उपायुक्त ऋतुराज मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इसके साथ ही रांची से आए वरिष्ठ पत्रकार शाशि सिंह एवं जेब अख्तर तथा कोडरमा जिले के पत्रकार उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपायुक्त ऋतुराज ने कहा कि बदलते दौर में पत्रकारिता की विश्वसनीयता बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। उपायुक्त ने जिले के पत्रकारों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि जिला प्रशासन को सदैव पत्रकारों का सहयोग प्राप्त हुआ है। क...