सिमडेगा, जनवरी 25 -- सिमडेगा,जिला प्रतिनिधि। विकसित भारत रोजगार और आजीविका मिशन की गारंटी को लेकर जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा उपस्थित थे। सम्मेलन का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा दीप जलाकर किया गया। मौके पर उपस्थित भाजपा नेताओं और कार्यकत्त्र्ताओ को संबोधित करते हुए अर्जुन मुंडा ने कहा कि जी राम जी मिशन आम आदमी को रोजगार और आजीविका के वास्तविक अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बनाया गया नया कानून है। उन्होंने कहा कि इस योजना का मूल लक्ष्य गांवों को सशक्त बनाना और भ्रष्टाचार पर रोक लगाना है। अर्जुन मुंडा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मनरेगा के नाम पर भ्रष्टाचार चरम में था,न तो सामाजिक ऑडिट कराया गया और न ही पारदर्शिता बरती गई, जिससे योजनाओं में बड़े पैमाने पर...