घाटशिला, मार्च 11 -- मुसाबनी। प्रखंड के लटिया मौजा मदन टोला निवासी बारियर टुडू, मदन टुडू एवं कुनाराम टुडू तीनों भाइयों ने यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड की बागजाता माइंस जाने वाले मुख्य सड़क को पत्थर एवं बांस लगाकर जाम कर दिया है। इस बारे में पूछे जाने पर बारियर टुडू ने बताया कि इस सड़क में हमारी 16 डिसिमल रैयत जमीन गई है, हम तीन भाई लगभग 20 वर्षों से बागजाता माइंस प्रबंधन से रोजगार देने की गुहार लगा रहे हैं। परंतु आज तक हमें प्रबंधन द्वारा रोजगार नहीं दिया गया। जिसके कारण मजबूर होकर हमने अपनी जमीन को सोमवार से भारी वाहनों के अवागमन के लिए पूरी तरह बंद कर दिया है। ग्रामीणों के आने जाने व बाइक के चलने पर कोई पाबंदी नहीं है। इसी क्रम में मंगलवार को भी सड़क बंद है। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन हमारा अनिश्चितकालीन आंदोलन है। जब तक कंपनी प...