आगरा, नवम्बर 8 -- बी.डी. जैन गर्ल्स पी.जी. कॉलेज और मेधा की ओर से महाविद्यालय की करियर काउंसलिंग और रोजगार समिति ने करियर चौपाल का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या प्रो. वंदना अग्रवाल ने दीपप्रज्वलन और उद्बोधन से किया। उन्होंने कहा कि करियर चौपाल जैसी पहलें छात्राओं को केवल नौकरी के लिए नहीं, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा देती हैं। प्रो. अनुपम शैरी ने कहा कि आज रोजगार के अवसर असीमित हैं। आवश्यक है कि छात्राएं अपनी क्षमताओं को पहचानें और सही दिशा में प्रयास करें। करियर चौपाल जैसी गतिविधियां छात्राओं के आत्मविश्वास और करियर दृष्टि को सशक्त बनाती हैं। महाविद्यालय आत्मनिर्भर भारत और महिला सशक्तिकरण के लिए कटिबद्ध है और यह कार्यक्रम उसी दिशा में एक सार्थक कदम है। कार्यक्रम में छात्राओं का रुझान शैक्षिक, फाइ...