पूर्णिया, सितम्बर 27 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता।उद्योग विभाग से संबंधित योजनाएं यथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमइजीपी) एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) के तहत बैंकों द्वारा स्वीकृत किये गये परियोजनाओं की ऋण स्वीकृति-वितरण का पत्र लाभुकों को प्रदान किया गया। जिला उद्योग केन्द्र द्वारा महानंदा सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अंशुल कुमार एवं उप विकास आयुक्त अंजनी कुमार मौजूद थे। महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र संजीव कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजना के बारे में जानकारी प्रदान की। महाप्रबंधक द्वारा बताया गया कि उद्योग विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत जिले का भौतिक लक्ष्य 71 निर...