रुडकी, अगस्त 4 -- बीएसएम पीजी कॉलेज में सोमवार को एक दिवसीय छात्र प्रेरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहानी ने कहा कि उत्तराखंड की दूरस्थ शिक्षा व्यवस्था में नवाचार, ओपन लर्निंग, डिजिटल एजुकेशन को बढ़ावा देकर रोजगारोन्मुखी बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए स्किल आधारित कार्यक्रमों पर हम लोग अधिक फोकस कर रहे है। जिससे उन छात्र-छात्राओं का नामांकन बढ़ाया जा सके जो अपनी शिक्षा को अधूरा छोड़ चुके है। कॉलेज की प्रबंध समिति के एडवोकेट ममतेश शर्मा ने कहा कि संस्थान में छात्रों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो इस बात का ध्यान रखा जाता है। मौके पर बीएसएम पीजी कॉलेज के क्षेत्रीय निदेशक प्रो मेजर गौतम वीर ने महाविद्यालय...