रुडकी, अगस्त 19 -- मंगलवार को हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज धनौरी में छात्र प्रेरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नवीन चंद्र लोहनी ने कहा कि स्थानीय युवाओं को रोजगार परक शिक्षा से जोड़ा जाएगा। इसके लिए नए पाठ्यक्रम डिजाइन किए गए हैं। उत्तराखंड में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। पहाड़ों में बड़ी संख्या में लोगों ने होमस्टे बनाए हैं। उनके संचालन को सुगम बनाने के लिए होमस्टे मैनेजर जैसा कोर्स तैयार किया गया है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई ) के क्षेत्र में प्रोफेशनल्स की डिमांड को देखते हुए उत्तराखंड मुक्त विद्यालय ने नए कोर्स डिजाइन किए हैं ताकि युवा समय के साथ कदमताल कर सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...