भभुआ, नवम्बर 7 -- प्रत्याशियों में अपना भविष्य तलाश रहे हैं युवा और महिला मतदाता कैमूर जिले के युवा और महिलाओं में राजनीतिक चेतना का बढ़ा स्तर (सत्ता संग्रामी) भभुआ, नगर संवाददाता। कैमूर के युवा जहां रोजगार और शिक्षा के मुद्दे पर इस चुनाव में मतदान करने का मूड बना रहे हैं, वहीं महिलाएं सामाजिक विकास को देख वोट देने पर विचार कर रही हैं। प्रथम चरण के चुनाव में जिस तरह महिलाओं ने वोट की बरसात की, उसी तरह कैमूर में भी होने की संभावना दिख रही है। पहले हुए चुनाव की अपेक्षा अब महिलाओं में राजनीतिक चेतना बढ़ी है और वह मतदान करने के प्रति संवेदनशील भी दिख रही हैं। गांव की चौपाल, कस्बों की चाय दुकानों और शहर के कैफे तक में हर जगह अब चर्चा यही है कि कौन उम्मीदवार उनके मुद्दों को गंभीरता से उठाएगा। 20 से 35 वर्ष आयु वर्ग के युवा मतदाता रोजगार, शिक्षा, ...