खगडि़या, सितम्बर 8 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने, सरकारी स्कूलों और कॉलेजों को सशक्त बनाने तथा सभी बच्चों को समान अवसर उपलब्ध कराना जनसुराज का संकल्प है। यह बातें जनसुराज द्वारा बछौता में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रविवार को जनसुराज नेत्री जयंती पटेल ने कही। उन्होंने किसानों की मेहनत का सम्मान बढ़ाने और उनकी समस्याओं के स्थायी समाधान पर भी ज़ोर दिया। महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने का आश्वासन भी दिया गया। इस मौके पर समाजसेवी सुमन पटेल, मुखिया हेमंत कुमार, कमलेश पटेल , मनीष शर्मा , वकील कुमार , निरंजन महतो, मोहन सादा, रंजू सादा, राहुल पासवान, सरोज पासवान, प्रकाश साह, अभिषेक, छोटू, हाशिम आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...