लखनऊ, नवम्बर 19 -- दिव्यांग महागठबंधन का गांधी प्रतिमा पर प्रदर्शन पुलिस द्वारा रोके जाने का किया कड़ा विरोध लखनऊ, संवाददाता। रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा, नौकरी, पेंशन जैसी मांगों को लेकर बुधवार को दिव्यांगजनों ने हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर अपनी आवाज बुलंद की। पुलिस द्वारा रोके जाने का कड़ा विरोध करते हुए बड़ी संख्या में दिव्यांगजन ने धरना-प्रदर्शन किया। दिव्यांग महागठबंधन के बैनर तले 27 सूत्रीय मांगों को प्रशासन के सामने रखा। मुख्यमंत्री व राज्यपाल से मुलाकात पर अड़े दिव्यांगजन, प्रमुख सचिव रणवीर प्रसाद से वार्ता के बाद लौटे। महागठबंधन के महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि विकलांग से नाम बदल कर दिव्यांग कर दिया गया लेकिन स्थित जस की तस है। उन्होंने सरकार पर दिव्यांगजनों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि लेखपाल व मुख्य सेविका के दिव्...