हिन्दुस्तान ब्यूरो, नवम्बर 7 -- बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार मतदान का नया रिकॉर्ड बना है। मतदाताओं ने पूरा उत्साह दिखाया और मतदान का प्रतिशत करीब 65 प्रतिशत रहा, जो बिहार के लिए ऐतिहासिक है। भारी मतदान का सभी राजनीतिक दल अपने-अपने हिसाब से अर्थ लगा रहे हैं। छठ-दीपावली में घर आए प्रवासी वोट करने के लिए रुके। महिलाओं ने जमकर वोट किया। हालांकि, यह बढ़ा हुआ मत किसके पक्ष में गया है, यह तो चुनाव परिणाम आने पर ही पता चलेगा। मगर निश्चित रूप से इसके आकलन और अनुमान में सभी लग गए हैं। बिहार चुनाव में इस बार रोजगार और पलायन बड़ा मुद्दा था। सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों ने इस पर जनता को भरोसा दिया। भारी मतदान पर इसका प्रभाव रहा या यह सहूलियतों की भरमार का असर है, इसको लेकर विमर्श का दौर जारी है। सभी राजनीतिक दलों में इसको लेकर अपने-अपने आकलन और खुशफहम...