रिषिकेष, अक्टूबर 11 -- भारतीय जनता पार्टी की ओर से आत्मनिर्भर भारत संकल्प के तहत शनिवार को डोईवाला मंडल में कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें वक्ताओं ने स्थानीय लोगों से लोकल उत्पादों को बढ़ावा देने की अपील की। भानियावाला में आयोजित आत्मनिर्भर भारत संकल्प की कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला और भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल ने किया। विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का आधार रोजगार और कौशल विकास है। कम किए गए जीएसटी दरों से व्यापार को बढ़ावा मिला है और स्वरोजगार में नई ऊर्जा आई है। उन्होंने कहा कि युवा यदि स्थानीय संसाधनों का उपयोग कर स्वरोजगार शुरू करेंगे तो देश मजबूत बनेगा। जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि त्योहारों पर घर-घर जाकर स्वदेशी वस्तुओं का जोरशोर से प्रचार करें...