फरीदाबाद, नवम्बर 19 -- नूंह। इंडरी के गांव रोजका मेव में गुरुवार को उपायुक्त अखिल पिलानी की अध्यक्षता में रात्रि ठहराव कार्यक्रम आयोजित होगा। यह कार्यक्रम राजकीय माध्यमिक विद्यालय में होगा, जहां जिला प्रशासन के सभी विभाग मौजूद रहेंगे। अधिकारी रातभर गांव में रहकर लोगों की शिकायतें सुनेंगे और उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करेंगे। गांव में मुनादी कर ग्रामीणों को कार्यक्रम की जानकारी दी गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल कैंप और रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे। कृषि, पशुपालन, बैंकिंग, बागवानी, शिक्षा और समाज कल्याण विभाग भी अपनी-अपनी सेवाएं और जानकारी उपलब्ध कराएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...