जयपुर, अक्टूबर 8 -- राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीख सामने आने के बाद कांग्रेस ने यहां पर अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। इस दौरान कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया पर विश्वास जताते हुए उन्हें उपचुनाव में कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी घोषित किया है। इससे पहले साल 2023 में भी कांग्रेस ने प्रमोद जैन भाया को टिकट दिया था। लेकिन भाजपा के कंवरलाल ने उनको हराकर विधायक सीट पर कब्जा कर लिया था। वहीं प्रमोद जैन भाया को टिकट मिलने के बाद अब अंता विधानसभा सीट, हॉट सीट बन गई है और इस बार यहां पहले से ज्यादा दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है। क्योंकि नरेश मीणा इसके पहले ही अंता से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं। कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी घोषित होने के बाद अब सबकी निगाहें...