गंगापार, मार्च 2 -- ब्लॉक कौड़िहार एवं श्रृंगवेरपुर के वांडर बॉक्स से संबंधित प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में तीन से छह वर्ष के बच्चों के लिए खिलौना चित्रों एवं रोचक सामग्री के माध्यम से किस तरह शिक्षण किया जाना है। इसकी जानकारी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं संबंधित अध्यापकों को दी गई। जिसमें दो अलग-अलग बैच में 54 अध्यापकों एवं इतने ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। उद्घाटन बीईओ क्षमाशंकर पांडेय ने किया। कार्यक्रम में अजमल अमीन अंसारी एवं जय सिंह तथा बाल विकास परियोजना विभाग से सुपरवाइजर शोभा कुमारी व पूजा मास्टर ट्रेनर की भूमिका में थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...