सिद्धार्थ, नवम्बर 16 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। गंगा नेशनल पब्लिक स्कूल परसा भदवरिया में चार दिवसीय खेल कूद महोत्सव के चौथे दिन काफ़ी रोमांचक रहा। समापन में मुख्य आकर्षण का केंद्र महिला क्रिकेट प्रतियोगिता रही, जिसमें टीम बी विजेता और टीम ए उपविजेता रही। कबड्डी महिला सीनियर वर्ग में नीला सदन विजेता और हरा सदन उपविजेता। रोबोट रेस में हरा सदन विजेता और नीला सदन उप विजेता। इस रेस में ईशान और कशफ़ सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी के रूप में चुने गए। सीनियर क्रिकेट पुरुष वर्ग में पीले सदन नें हरे सदन को निर्णायक मुकाबले में हराकर ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा जमाया, 100, 200 और 400 मीटर की शानदार रेस प्रतियोगिता में नीला सदन विजेता और हरा सदन उपविजेता रहा। अंत में खेलों में विजेता रहे विद्यार्थियों को स्वर्ण, रजत, कस्य पदक के साथ प्रमाण पत्र देकर उनको सम्मानित...